देवरिया- कसया मार्ग पर बैकुंठपुर मोड़ के पास हुआ हादसा, कटया बिहार से सवारी लेकर देवरिया जा रही जीप को ट्रक ने मारी ठोकर

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर मोड़ के पास कटया बिहार से मंगलवार सुबह सवारी लेकर देवरिया जा रही एक जीप के ट्रक की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जीप को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि उसके परखचे उड़ गए। हादसे में घायलों को पुलिस ने पीएचसी पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद देवरिया-कसया मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में करीब छह लोगों को मामूली चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बिहार प्रांत के गोपालगंज जिला स्थित कटया थाना क्षेत्र से जीप चालक मंगलवार की सुबह सवारियों को लेकर देवरिया के लिए निकला। अभी वह देवरिया-कसया मार्ग पर रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर मोड़ के पास पहुंचा था कि सामने से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि जीप के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। हादसे में जीप चालक गोपालगंज जिले के कटया थाना क्षेत्र स्थित धनौती गांव निवासी प्रभु दयाल 35 वर्ष पुत्र श्रीनारायण, किरन देवी 30 वर्ष पत्नी रंभू भूज निवासी कटया बाजार व उसकी पांच वर्षीय पुुत्री रेखा, बबीता 35 वर्ष पत्नी विजय रंगवा, शिल्पी 20 वर्ष पत्नी नंदू रंगवा निवासी बरवा तिवारी, कटया घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय, एसएसआई शैलेश कुमार पुलिसकर्मियों के के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को पीएचसी डुमरी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक प्रभु दयाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज किया गया। जीप में अधिकांश सवारी गोपालगंज जिले की थी। उधर से गुजर रहे रामपुर कारखाना भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जायसवाल पुरुषोत्तम पांडेय के साथ देवरिया जा रहे थे। उन्होंने थानाध्यक्ष को फोन किया और जीप में सवार पांच स्कूली छात्रों को बाहर निकलवाया। छात्रों को हल्की चोट आई थी। उन्हें दूसरे वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के बाद छात्रों को छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *