समस्त उपखनिजों के परिवहन हेतु eMM11/eForm-C Security Paper पर ही मुद्रित कर परिवहन किये जाये 20 अप्रैल से-जिलाधिकारी

Uncategorized उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि समस्त खनन परिहार धारक/अनुज्ञप्ति धारक/भण्डारण कर्ता को निर्देशित किया जाता है। कि उपखनिजों से लदे वाहनों को परिवहन हेतु दिनांक 20.04.2023 से सामान्य पेपर पर ई0एम0एम0-11/ई0 फार्म-सी0 मुद्रण के स्थान पर Security Paper पर ही ई0एम0एम0-11/ई0 फार्म-सी मुद्रित कर परिवहन किये जाने के निर्देश दिये जाते है। तत्काल विभागीय पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर Security Paper हेतु आवेदन कर Security Paper प्राप्त करना सुनिश्चित करे, दिनांक 20.04.2023 से उपखनिजों के परिवहन हेतु eMM11/eForm-C Security Paper पर ही मुद्रित कर परिवहन किये जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *