सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन। उत्तर प्रदेश में आगामी माह में नगर निकाय चुनाव के तरीकों की घोषणा होने के बाद चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत द्वारा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर आज दिनांक 13/04/2023 को क्षेत्राधिकारी सिटी राहुल पांडे के नेतृत्व में सांय कालीन थाना पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।वहीं वाहन चेकिंग अभियान के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली।पुलिस ने कस्बा स्थित चोपन बैरियर,बस स्टैंड,सब्जी मंडी,भीड़भाड़ वाली जगहों व चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
यहां पर दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की तलाशी ली तथा कागजों की जांच की।पुलिस ने बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवारों के चालान काटकर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। थाना प्रभारी ने चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग कर बिना सीट बेल्ट एवं ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने की दशा में वाहन चालकों तथा वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी।जिससे सड़क पर वाहन चालकों तथा लोगों में अफरा-तफरी रही।इस दौरान पुलिस ने कस्बे में कुछ लोगों की संदिग्ध लगने पर तलाशी ली।थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत का कहना की आगामी माह में नगर निकाय चुनाव होने है।थाना क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए अभियान चलाया गया है।