सफल समाचार
प्रवीण शाही
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील तमकुहीराज दुदही नगर इकाई द्वारा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बांसगांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें 247 लोगों को स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण किया गया । शिविर में विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री सौरभ गोंड उपस्थित रहे, जो खुद लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि परिषद छात्र जीवन में समाज सेवा व समाज के उत्थान के लिए भी कार्य करता है। दुदही स्वास्थ्य केंद्र से डॉ अरविंद प्रभारी दुदही, जन्मेजय सिंह फार्मासिस्ट , अजय कुमार, आदि डॉक्टर उपस्थित थे। शिविर में जिला संगठन मंत्री अमन गोंड तहसील विस्तारक आलोक मिश्रा व प्रशांत त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष दीपक कुशवाहा, नगर उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता, नगर मंत्री दीपक पटेल, राजा वर्मा, आयुष श्रीवास्तव, तहसील प्रमुख वेद प्रकाश, पूर्व नगर अध्यक्ष पूजन यादव, राजकमल, रीता पटेल मनोरमा देवी , कुमकुम देवी, किरण राय के साथ शिविर के विशेष सहयोगी ग्राम प्रधान जैनुद्दीन अंसारी युवा समाजसेवी अनुराग राय, मुन्ना सिंह, भोला सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।