फाजिलनगर: दो गांवों के किसानों की 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

बृहस्पतिवार को दिन के लगभग तीन बजे क्षेत्र के सठियांव में अचानक लगी आग से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करें, तब तक यह परसौनी के करीब तक पहुंच गई। इन दो गांवों के किसानों की लगभग 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास और देर से पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाने की पुरजोर कोशिश की, जिससे आग बगल के गांव परसौनी में नहीं जा पाई। आग से शंभू राय, दुखन, दिलीप, फागू, बालदेव, त्रिभुवन, मोचन यादव आदि की फसल जली है। मौके पर पहुंचे कसया के तहसीलदार नरेंद्र राम ने बताया कि क्षति का आंकलन कराया जा रहा है। प्रभावित सभी किसानों को उनके नुकसान के अनुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि फाजिलनगर कस्बे में स्थित एक ब्रेकरी की दुकान का कबाड़ जलाने के दौरान उससे चिनगारी निकली थी, जिससे यह हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *