रियल स्टेट में करोड़ों की धांधली करने वाले एक और अन्य आरोपी को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
हरेन्द्र राय

दिनाँक 12-13.04.2023 को वादी 1 मो0 फरदीन खान पुत्र मो०) सहजाद खान (805000), डॉ0 फरहीन खान पुत्री मो) सहजाद खान (805000), श्रीमती फिरदोस खान पत्नि मो) सहजाद खान (16,10000), मो0 सहजाद खान पुत्र स्व) हाजी मो0 असरफ खान (16,10000) निवासी गण खान बिल्डिंग बरेली रोड लालकुँआ जनपद नैनीताल के द्वारा सामीया लेक सीटी के मालिक जमीले खान व डारेक्टर सगीर अहमद खान निवासी गाजीयाबाद उ0 प्र0 से प्लोट की रजिस्ट्री करने के एवज से वर्ष 2011-2012 में कुल धन राशी 48,30000 रूपये देने के उपरांत भी निर्धारित प्लाट के बजाय किसी अन्य प्लाट की छलकर कुटरचित रजिस्ट्री तैयार कर धन राशी देने के उपरांत भी कब्जा ना देने, ना ही जमीन खरीदने की एवज से दी गयी धन राशी को अब तक वापस भागने पर भी वापस ना करने के सम्बन्ध मे में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी जिस पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के जाँच के उपरांत उपरोक्त चारों प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिये गये । जिस सम्बन्ध में कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा FIR NO-215/2023, 216/2023,217/2023,218/2023 U/S 420/467/468/471/120 | IPC बनाम मालिक जमीले खान निवासी दिल्ली व डारेक्टर सगीर अहमद खान निवासी मानीयाबाद 20 प्र0 के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया है। सामीया लेक सीटी काशीपुर रोड जो वर्ष 2011 से लगभग 75 एकड में मौजूद है। जिसमें रजिडेन्सल आवास और प्लोट मौजूद है। अब तक सामीया लेक सीटी के सम्बन्ध मे इससे पूर्व भी कई सिविल व आपराधिक मामले दर्ज हुऐ है। अभियुक्तगणो के द्वारा हम साज होकर कई व्यक्तियो से फर्जी नरिके से पैसे हड़प लिये गये है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जाँच की जा रही है। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते दोनो ही अभियुक्त गणो के घरो मे दबिश दी गयी जिस मे अभियुक्त डारेक्टर सगीर अहमद खान पुत्र श्री शकील अहमद खान फ्लेट नं0-1 1707 लैबोनी अपाटमैन्ट क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद वाडी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को दिनांक 13.04.2023 समय 15.30 बजे पर स्थान गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मुकदमा FIR NO-215/2023, 216/2023,217/2023,218/2023 U/S 420/467/468/471/120 B IPC में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त डारेक्टर सगीर अहमद खान से पुछताछ व साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में सह अभियुक्त तसलीम अहमद पुत्र मो0 अली निवासी अलीनगर शहदौरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर प्रकाश मे आया। जिसको दिनांक 14.04.2023 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त तशलीम ने जुर्म स्वीकार करते हुए पूछताछ में बताया साहब मैं सामिया लेक सिटी काशीपुर रोड रुद्रपुर का रजिस्ट्रीकर्ता/मार्केटिंग एजेन्ट हूँ तथा मेरे अलावा हमारे मालिक श्री जमील अहमद खान पुत्र अली रजाखान निवासी अबुल फजल अपार्टमेन्ट बसुन्धरा इनक्लेव पूर्वी दिल्ली / ए006 मीडिया विलेज ग्रेटर नॉएडा उत्तर प्रदेश व सगीर अहमद मैनेजिंग डायरेक्टर तथा मैनेजर चमन सिंह, कैसियर गौतम चन्द रमोला, मार्केटिंग मैनेजर सैफुल्लाखान पूर्व कैसियर राम सिंह व अन्य लोग काम करते है । सबका अलग – अलग काम है हम सभी लोग संगत रूप से प्लाट विक्रय का काम करते है। मैं और श्री जमील अहमद खान पुत्र अली रजाखान निवासी अबुल फजल अपार्टमेंट बसुन्धरा इनक्लेव पूर्वी दिल्ली / ए0 06 मीडिया विलेज ग्रेटर नॉएडा उत्तर प्रदेश तथा सगीर अहमद अधिकतर रजिस्ट्री का काम देखते है । मुनाफा प्रतिशत व ग्राहक से तय की गयी राशि के अनुसार भुगतान होता है साहब हमारी कम्पनी शुरुवात में सही चल रही थी तथा कुछ समय पश्चात ग्राहकों के कम रुझान के कारण हमारे प्लाट मनमुताबिक नही बिक पा रहे थे जिस कारण मालिक जमील अहमद ने हम लोगों से विक्रय बढ़ाने हेतु हमको अलग कार्य वितरित किये एवं हमसे कहा कि कार्यानुरुप भुगतान किया जायेगा तो हम लोग मिलकर संयुक्त रूप से काम करने लगे थे। बाद पुछताछ अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है व अभियुक्त का आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है। और उपरोक्त प्रकरण से जुड़े पीडित व्यक्तियो की तलाश कर बयान दर्ज कर दस्वेजी साक्ष्य एकत्र कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने का प्रयास किया जा रहा है। अभयोग से सम्बन्धित वाँछितो के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1-तसलीम अहमद पुत्र मो0 अली निवासी अलीनगर शहदौरा थाना पुलगा जिला उधम सिंह नगर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *