पडरौना खडडा मार्ग पर यात्रियों से भरी निजी डग्गामार बस पलटी दो लोगों की मौत, 16 घायल,

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के गोमतीनगर चौराहे के समीप जोगिया बाबा के स्थान के पास शनिवार की शाम 4 बजे के करीब यात्रियों से भरी हुई एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमे एक छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना मे दो दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गए है।मौके पर पहुचे ग्रामीण व पुलिस ने सभी घायलो को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। सदर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया।

पडरौना से यूपी 57 टी 0225 नंबर की बस दो दर्जन के करीब सवारियों को लेकर पड़रौना से खडडा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वो नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सरपतही गांव के गोमतीनगर चौराहे पर स्थित जोगिया बाबा के स्थान के पास अंधा मोड़ पर बस पहुचा तो पैदल जा रहे राहगीरो को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिरकर पलट गया। जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गया। इस घटना के बाद स्थानीय गांव के लोगो और राहगीरों के द्वारा बस को सीधा करते हुए अंदर फसे सभी सवारियों को एक एक कर बाहर निकाला। जिसमे स्थानीय थानाक्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी 20वर्षीय एलिना पुत्री मुस्तफा जो कोचिंग पढ़कर घर वापस आ रही थी उसकी इस हादसे में मौत हो गयीं। इस घटना के बाद बस चालक भागने में कामयाब रहा।

सूचना मिलते ही नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचकर एंबुलेंस से सभी घायलो को जिला अस्पताल भेजवाते हुवे उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत करा दिया। सदर एसडीएम महात्मा सिंह व सीओ संदीप वर्मा मौके पर पहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं जिलाधिकारी रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल जिला अस्पताल पहुचकर घायलो का हालचाल जाना। इस हादसे में प्रिंयका, सुंगधी, आकाश, मुहम्मद जावेद, केसरा खातून, केदार, पियूष, सुभावती, सुधेश, पुष्कर, अभिनव, सिद्धार्थ, हिना खातून, जूही, रमेश पांडेय, किशोरी, श्वेता, अर्जुन, प्रभु, राजू, सुखारी, छोटू और कृष्णा सहित अन्य और सवारी भी घायल हो गये है, जिसमे कुछ यात्रियों की हालत गम्भीर बताया जा रहा है।

नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाते हुवे पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज हो रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *