सफल समाचार
विश्वजीत राय
15.04.2023 को निरीक्षक श्री सुशील कुमार मिश्रा स्वाट मय टीम व प्र0नि0 श्री आशुतोष कुमार तिवारी थाना कसया मय टीम द्वारा विशुनपुरा कट से मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोरों 1-तारिक अजीज पुत्र फरियाद अली निवासी गंगा छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीगनर, 2-रवि विश्वकर्मा पुत्र धनन्जय निवासी रमवली थाना महुआडीह जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 07 अदद मो0सा0 (कुल कीमत लगभग 07 लाख रुपये) की बरामदगी की गयी है। बरामद सुदा वाहनों में से एक वाहन थाना कसया से चोरी गयी थी तथा अन्य के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 297/2023 धारा 41/411/414 भादवि व मु0अ0सं0 218/2023 धारा 379,411 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 297/2023 धारा 41/411/414 भादवि
2-मु0अ0सं0 218/2023 धारा 379/411 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-तारिक अजीज पुत्र फरियाद अली निवासी गंगा छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीगनर
2-रवि विश्वकर्मा पुत्र धनन्जय निवासी रमवली थाना महुआडीह जनपद देवरिया
*बरामदगी का विवरणः-*(कुल कीमत लगभग 07 लाख रुपये)
1-मोटरसाइकिल अपाची रजि0 नं0 यूपी 57 X 2420
2-मोटर साइकिल पल्सर बरंग स्लेटी बिना नम्बर
3-मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस बरंग लाल बिना नम्बर प्लेट की
4-मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर प्रो बरग काला सिल्वर जिसका रजिस्ट्रेशन न0 अपठनीय
5-हीरो स्पलेण्डर प्रो बरंग काला जिसपर नीले रंग की पट्टी लगी बिना नम्बर
6-हीरो एचएफ डिलक्स बरंग काला रजि0 नं0 UP 53 CZ 2597
7-LIM RENEGADE स्पोर्ट 500 वरंग संतरा काला बिना नम्बर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्र0नि0 श्री आशुतोष कुमार तिवारी थाना कसया जनपद कुशीनगर।
2-निरीक्षक श्री सुशील कुमार मिश्रा स्वाट टीम प्रभारी जनपद कुशीनगर।
3-व0उ0नि0 श्री हरेराम सिह यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर ।
4-उ0नि0 श्री आलोक कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
5-उ0नि0 श्री विवेक कुमार पाण्डेय थाना कसया जनपद कुशीनगर।
6-हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
7-हे0का0 योगेन्द्र प्रसाद स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
8-हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
9- संदीप भाष्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
10-का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
11-का0 आलोक कुमार थाना कसया जनपद कुशीगनर
12-का0 जानसन गौड थाना कसया जनपद कुशीनगर
13-का0 सोनू यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर