खुखुंदू पुलिस ने बीते दिनों मार्बल की दुकान में हुए चोरी का किया खुलासा, चोरी की बाइक के साथ पूरी गैंग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

खुखुंदू पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। घटना में शामिल चार चोरों को पुलिस खुखुंदू चौराहे से ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चौराहे के ही एक मकान में छिपाए गए चोरी के मार्बल को भी बरामद कर लिया है। चोरों के पास मौजूद बाइक भी जांच-पड़ताल में चोरी की निकली, जिसकी रिपोर्ट सदर कोतवाली में पहले से दर्ज है। चोरों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से वे जेल चले गए

इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व सलेमपुर कोतवाली अंतर्गत कस्बा सलेमपुर निवासी रामनरेश प्रसाद की खुखुंदू चौराहे स्थित मार्बल की दुकान में चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तालाश की जा रही थी। शुक्रवार को दिन में 10:45 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध खुखुंदू चौराहे पर दुर्गा मंदिर के पास घूम रहे है। तत्काल एस.आई. दीपक पटेल मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी आता देख संदिग्ध बाइक चालू कर भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पहले ने अपना नाम विवेक यादव, दूसरे ने चंद्रमणि यादव, तीसरे ने मुनीब चौहान और चौथे ने हृदयानंद पटेल निवासी गण ग्राम शेरवां बभनौली थाना खुखुंदू बताया। तलाशी के दौरान इनके पाकेट से साढ़े तीन सौ रुपये नगद बरामद किया गया।

चोरों के निशानदेही पर चौराहे के ही एक मकान में छिपाए गए चोरी के मार्बल को भी बरामद कर लिया गया है। इनके पास मौजूद बिना नंबर प्लेट की बाइक भी जांच पड़ताल में चोरी की निकली। चोरों ने बताया की तकरीबन एक माह पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित ढाले से यह बाइक चुराई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि बाइक चोरी की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज है। उन्होंने कहा कि सरगना का मुखिया विवेक यादव है। चारों को दर्ज रिपोर्ट के तहत न्यायालय पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में सभी को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *