अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु उधम सिंह नगर पुलिस मुस्तैद, सिटी व हाईवे पेट्रोल कार से असमाजिक तत्वों व अपराधियों पर रहेगी कड़ी नजर

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
हरेन्द्र राय

दिनांक 16/04/2023 को पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध श्री चन्द्रशेखर घोड़के तथा पुलिस उपाधीक्षक संचार श्री रेवाधर मठपाल द्वारा जनपद के डॉयल 112 सिटी/ हाईवे पैट्रोल कार में नियुक्त कार्मिकों को कार्यप्रणाली व Response Time में सुधार हेतु ब्रीफ किया गया l

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया तत्पश्चात निरीक्षक पुलिस दूरसंचार पलविन्दर सिंह , म०आ० निर्मला थापा, बबीता व आरती द्वारा डॉयल 112 वाहनों में नियुक्त 48 कार्मिकों को MDT के संचालन का प्रजेन्टेशन व Off Line प्रशिक्षण दिया गया।

सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि उनके वाहनों हेतु (02-02 घण्टों हेतु निर्धारित ड्यूटी प्वाइन्टों के 500-500 मीटर की परिधि में Movement में रहेंगे।

किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल, घटनास्थल पहुंचकर अवश्य कार्रवाई करेंगे व कृत कार्रवाई की सूचना से डायल 112 कंट्रोल रूम व उच्चाधिकारियों को भी अवगत करेंगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *