थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में किया पैदल गस्त

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन-आज दिनांक 17 अप्रैल 2023 थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने भारी पुलिस बल के साथ गुरमा मारकुंडी मुख्य मार्ग व बैराज मोड़ पर चौकी प्रभारी गुरमा व पुलिस बल के साथ सायं कालीन पैदल गश्त किया। आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत वाहन चेकिंग अभियान चलाया।वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर नो पार्किंग जोन में खड़े ट्रकों व दो पहिया वाहनों पर संदिग्ध व्यक्ति,हेलमेट,चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट की चेकिंग कर 19 वाहनों का ई चालान किया गया। थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

शहर के विभिन्न तिराहे और चौराहों पर पुलिस पोस्ट की तैनाती कर दी गई है।एक तरफ जहां पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ चोपन पुलिस बल द्वारा मुस्तैदी के साथ गश्त किया जा रहा है। थाना प्रभारी बताया कि रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में मुस्लिम महिलाएं, बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग रात में घर से बाहर निकलते हैं। महिलाएं और बच्चे बाजार में निकल कर देर रात तक खरीदारी करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज की घटना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। शहर के सभी तिराहे और चौराहों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स लगा दिया गया है। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि भ्रमण और गश्त कर रहे हैं थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *