जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने में सभी विभाग निभाये अपनी जिम्मेदारी-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी की विशेष पहल- शिशु एवं मात मृत्यु दर तथा कुपोषण की रोकथाम हेतु विकास भवन में बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकत्रियों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

आंगनबाड़ी, आशा और ए0एन0एम0 मिलकर वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र को प्रभावी बनाते हुए जनपद में शिशु मृत्यु दर,मातृ मृत्यु दर, कुपोषण को समाप्त करने का करें सतत प्रयास-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की विशेष पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से शिशु एवं मात मृत्यु दर तथा कुपोषण की रोकथाम के लिए विकास भवन में आई0सी0डी0एस0 व स्वास्थ्य विभाग के कार्यकत्रियों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि ‘‘शिशु एवं छोटे बच्चों को आहारपूर्ति, अति गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबन्धन, मातृत्व पोषण, नवजात शिशुओं की देख-भाल तथा वृद्धि निगरानी‘‘ विषयक जनपद में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकत्रितयों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 30 जनवरी, 2023 से लगातार जारी है, जिसमें अभी तक 1275 आंगनबाड़ी, आशा और अन्य लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने आज 21वें बैच के प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस पर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है, जब इसका लाभ गांव में पंजीकृत अन्तिम लाभार्थियों तक कुपोषण से मुक्ति सम्बन्धी जानकारी पहुंचे, उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को गोरखपुर से आयी राज्य स्तरीय टीम के द्वारा प्रशासन के सहयोग से पंचायत और विकास खण्ड स्तर पर कराया जायेगा, जिसका लाभ दूर दराज के लाभार्थियों को मिल सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, आशा और ए0एन0एम0 मिलकर वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र को प्रभावी बनाते हुए जनपद में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, कुपोषण को समाप्त करने का सतत प्रयास करेंगें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए इस प्रशिक्षण के सीख को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर श्री प्रवीण दूबे, राज्य प्रशिक्षक श्री आई0एम0 ओझा, नाजमिन खान, अशोक पाण्डेय, घोरावल विकास खण्ड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *