केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ओबरा द्वारा अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा-केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी के0औ0सु0ब इकाई ओटीएचपीपी ओबरा के इकाई प्रभारी कमाण्डेंट श्री हृदय शंकर शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.04.2023 20.04.2023 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। जिसके समापन समारोह में आज दिनांक 20.04.2023 को मुख्य अतिथि के तौर पर ओबरा तापीय विधुत् परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार, महाप्रबंधक (प्रशा०)श्री जी० के० मिश्रा, महाप्रबंधक श्री वाई के गुप्ता एवं उप कमाण्डेंट श्री पी के सिन्हा के साथ साथ परियोजना के अन्य प्रमुख पदाधिकारीयों, कर्मचारी,बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

फायर सर्विस सप्ताह के दौरान के औसुब अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों द्वारा परियोजना के कर्मचारियों, संविदाकर्मी मजदूरों के साथ साथ आस पास के स्कूलों जैसे ओबरा इंटर कॉलेज, डीएवी स्कूल एवं अयप्पा स्कूल, ओबरा के विधार्थीयों एवं अध्यापकों को भी आग से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जागरूकता हेतू विभिन्न अग्नि क्लासों का आयोजन किया गया। इस दौरान के औसुब सुरक्षा शाखा के बल सदस्यों एवं केऔसुब आवासीय परिसर रह रहे महिलाओं के लिए भी आग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने के लिए अग्नि जागरूकता डेमों के साथ साथ केऔसुब के बच्चों के लिए निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता, संयंत्र के कर्मचारियों के लिए अग्निशमन पर स्लोगनों तथा के औसुब के सुरक्षा वर्ग के जवानो के लिए होज ड्रील का आयोजन किया गया ।अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर शाम 17.00 बजे परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार एवं कमाण्डेंट श्री हृदय शंकर शर्मा द्वारा निबंध लेखन,चित्रकारी, होज ड्रील तथा अग्निशमन पर स्लोगन प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को पुस्कार का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं इसके साथ ही अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *