सफल समाचार
शेर मोहम्मद
लार थाना क्षेत्र के रावतपार रघेन गांव निवासी सुनील चौहान उर्फ खिचड़ी चौहान की इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। नाराज परिजनों ने मंगलवार के दिन चनुकी घाट से लौटने के दौरान पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों शांत कराया।
उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। लार थाना क्षेत्र के रावतपार रघेन के सुनील चौहान 26 वर्ष घर पर ही रह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। भाभी ममता देवी, मनभावती देवी के मुताबिक मंगलवार की शाम को वह भाटपाररानी थाना क्षेत्र के चनुकी बाजार सब्जी खरीदने गए थे। उधर से लौटते समय वह थोड़ी सी शराब पी लिए थे।इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोक पूछताछ की। साथ ही पिटाई भी की। जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने घर आकर पुलिस के पिटाई करने की बात परिजनों को बताया। दो दिन वह घर पर ही रहा। मंगलवार को तबीयत खराब होने पर लार सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।