पूर्व विधायक राजेश शुक्ल ने नैनीताल- उधम सिंह नगर- काशीपुर जनपद के बीजेपी के नवमनोनीत पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र भेंट कर किया अभिनंदन

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
हरेन्द्र राय

नैनीताल- उधम सिंह नगर- काशीपुर जनपद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के अभिनंदन समारोह में आज नैनीताल लोकसभा क्षेत्र को फिर से भारी मतों से जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया तथा प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वे एपिसोड को हर बूथ पर 100 से अधिक लोगों की भागीदारी कराकर ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज अपने रुद्रपुर आवास पर नवमनोनीत पदाधिकारियों के स्वागत का भव्य कार्यक्रम आहूत किया था जिसमें नैनीताल से लेकर जसपुर से खटीमा तक के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया और उन्हें प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण बंसल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार एवं शांति मेहरा ने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ पर आयोजित कराना सुनिश्चित करें तथा इसके लिए जन जागरण अभियान चलाकर या प्रयास हो कि हर बूथ पर 100 से अधिक लोग प्रधानमंत्री जी की बात को सुने, कहा कि इसके लिए बूथ स्तर तक जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को प्रभारी बनाकर सार्वजनिक स्थानों पर इसके आयोजन की पूरी तैयारी की जाए।

इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल एवं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि नेतृत्व द्वारा चलाया जा रहा बूथ सशक्तिकरण अभियान अपने अंतिम पड़ाव में है यदि बूथ जीता तो चुनाव जीता का नारा देकर बूथ समितियों व पन्ना टोली को ठीक प्रकार से गठित कर दिया जाए तो हम पिछले रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकते हैं।

पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी का आभार जताया और कहा कि इस समय विपक्ष धराशाई और बिखरा हुआ है, भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से ही है, हमारी चुनौती हमारी पूर्व की सफलता है जिसका रिकॉर्ड हमें तोड़ना है, हमारी तुलना हम ही से होगी और जितना हमने किया है उससे अधिक की अपेक्षा जनता को हमसे होगी।

शुक्ला ने सजग रहकर संगठित होकर और प्राण प्राण से जुटकर ही हम 2024 के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मॉडल डिग्री कॉलेज और अब एम्स की स्वीकृति कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र से लगाव को साबित किया है, कोलकाता अमृतसर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर और अधिक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र पहाड़ भावर व तराई का मिलाजुला क्षेत्र में इसके पर्यटन, तीर्थाटन , कृषि , उद्योग तथा खेल के क्षेत्र में विकसित कर भारत के मानचित्र पर स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ही नेतृत्व में संभव किया जा सकता है ।

शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लगाव व प्रदेश के उर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कर्मठता का सममिश्रण कर हम उत्तराखंड को देश के सम्मुख एक विकसित और अनुशासित राज्य के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं, उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन को जन-जन तक पहुंचाने की चुनौती को पूरा करते हुए जन जन की आकांक्षाओ को पूरा करने वाली जवाबदेह सरकार कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है साथ ही साथ हम जन सरोकार से भी जुड़े तथा महिलाओं एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु एक कड़ी साबित हुए हैं एवं समाज की बुराइयों खासतौर पर नशे की गिरफ्त में जाते उत्तराखंड को रोकने के लिए भी कार्यकर्ताओं को एक सामाजिक आंदोलन खड़ा करना होगा।

आज सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश पदाधिकारी नैनीताल जिला से तरूण बंसल, कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, शान्ति मेहरा, कमल जोशी, मुनि, प्रकाश आर्या, जहीर अंसारी, महमूद हसन बंजारा, सुरजीत सिंह, विपिन पाण्डे, भाजपा काशीपुर से प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इंतजार हुसैन, ओबीसी संयोजक मनोज प्रजापति, राकेश कुमार, राजेश कुमार, खड़क सिंह, कमलेश, नरेश हुडिया, योगराज सिंह, रुद्रपुर जिला से लीलावती राणा, राकेश राणा, नेत्रपाल मौर्य, परवेज खान, रश्मि रस्तोगी, तरनजीत सिंह, कुलदीप गंगवार, जितेंद्र वर्मा, शानू खान, जिला पदाधिकारी नैनीताल से लाखन निगलतिया,प्रतिभा जोशी, विनीत अग्रवाल, प्रमोद बोरा, अमित चौधरी, संजय पाण्डे, भुवन पाण्डे, प्रताप सिंह बोरा, नितिन राणा, मोर्चा अध्यक्ष महिला अलका जीना, ओबीसी महेंद कुमार, किसान संदीप सिंह, अल्पसंख्यक नवी अहमद, जिला काशीपुर से जिला पदाधिकारी मोहन बिष्ट, कमल चौहान, गुरुबख्स बग्गा, अमित सिंह, प्रियंका दिवाकर, मधुरिमा वर्मा, सुधा शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष एससी मोर्चा हुकुम सिंह, एसटी मोर्चा राजकुमार, ओबीसी मोर्चा राजेंद्र सैनी, किसान मोर्चा बलकार सिंह, जिला रुद्रपुर से जिला पदाधिकारी राजेश तिवारी, राकेश सिंह, शालिनी बोरा, दिग्विजय खाती, शिखा हालदार, विनय बत्रा, मोहन तिवारी, अंकित पाठक, विकास कुकरेजा, आयुष तनेजा, ब्रिजेस भास्कर, जिला मोर्चा अध्यक्ष किसान धीरेन्द्र मिश्रा, एसटी मोर्चा हरीश सिंह राणा, एससी मोर्चा महेन्द्र बाल्मिकी, महिला मोर्चा विमला मुंडेला, अल्पसंख्यक मोर्चा जुल्फिकार अली, जिला नैनीताल के मंडल अध्यक्ष नरेश न्याल, जोगा सिंह मेहरा, विक्रम जंतवाल, दीपक बहुगुणा, धन सिंह बिष्ट, जगदीश पंत, प्रताप रैकवार, दीपा भारती, धीरेंद्र पांडे, जिला काशीपुर से मंडल अध्यक्ष महेंद्र कालरा, परविंदर विर्क, रजत सिद्धू, राजकुमार चौहान, गौतम गिरी, बृजेश पाल, संजीव कुमार, राजेश सैनी, जिला रुद्रपुर से मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रमाणिक, आदेश चौहान, उमेश मिश्रा, मनमोहन सक्सेना, अनिल यादव, ध्रुव सिंह राणा का कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अंग वस्त्र भेंट कर एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *