सफल समाचार अजीत सिंह
सोनभद्र ओबरा की युवा महिला पत्रकार/समाजसेविका सरिता
गिरि ने सोनभद्र में पशुओं की आए दिन मौतों को लेकर पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात किया। सरिता गिरी पत्रकार के साथ साथ एक समाज सेविका भी हैं। उच्च न्यायालय की वकील भी हैं, जो समाज की हर समस्याओं को निरंतर उठाती रहती हैं। दबे, कुचले, शोषित, पीड़ितों के न्याय के लिए दिन- रात तत्पर रहती हैं। अपने स्थानीय जिला सोनभद्र में एक बड़ा गौशाला बनवाने के लिए अपील की, जिस पर पशुधन मंत्री ने कहा है कि मैं जल्दी ही सोनभद्र में गौशाला बनवाऊंगा, मंत्री जी ने यह भी कहा है पशुओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर एक बड़ी कार्रवाई भी होगी जो लोग गौ माता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बहुत सी शिकायतें गौशालाओं की आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं पशुधन मंत्री हूं, मुझे भी ईश्वर ने एक सेवा का अवसर दिया है इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।