पत्रकार महासम्मेलन के गौरव अवॉर्ड के कार्यक्रम में शामिल होंगे महंत जन्मेजय शरण महाराज

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

सोनभद्र ओबरा में पत्रकारों के होने वाले महासम्मेलन एवं गौरव अवार्ड के कार्यक्रम में शामिल होंगे महंत जन्मेजय शरण महाराज।युवा महिला पत्रकार सरिता गिरी ने किया मुलाकात और कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण। इस पर महंत जी ने आने का आश्वासन भी दिया उन्होंने कहा कि मैं अवश्य ही आऊंगा, क्योंकि आप पत्रकार के साथ साथ एक बहुत अच्छी समाज सेविका भी हैं, मैं आपके निमंत्रण को स्वीकार करता हूं और मैं अवश्य ही सोनभद्र जिले के ओबरा की पावन धरती पर आऊंगा।आपको बताते चलें कि ओबरा में आचार संहिता के बाद एक बहुत बड़ा पत्रकारों का महासम्मेलन होने जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिता गिरी करेंगे। इन्हीं के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में और भी महानुभाव उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकार एकता एवं अच्छे कार्य करने वाले पत्रकारों को पत्रकारिता के गौरव अवार्ड, कलमकार रत्न से सम्मानित भी किया जाएगा, जिसकी सूची तैयार है। समाज में होने वाले समस्याओं के बारे में भी पत्रकारों से शिखर वार्ता भी होगी। समाज में दबे, कुचले, शोषित, पीड़ित लोगों पर भी चर्चाएं होंगी और उनके समाधान हेतु कोई बड़ा निर्णय भी लिया जाएगा। शासन-प्रशासन के जनहित कार्यक्रम पर भी विचार- विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *