दो मजदूरों के आपसी झगड़े में बीच बचाव करने वाले मजदूर की गई जान, मृतक की पत्नी की तहरीर पर सितारगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
हरेन्द्र राय

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एकत्र किए महत्त्वपूर्ण साक्ष्य

फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से संबंधित साक्ष्य डीएनए आदि किए एकत्र

अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अस्लाह सहित चार घंटे में सितारगंज पुलिस ने किया गिरफ़्तार

दिनांक 26/04/2023 को समय 8.17 बजे राहगीरो द्वारा टीचर्स कालौनी इन्टर कालेज सितारंगज के पास एक व्यक्ति को चाकू मारने की सूचना पर मै sho मय पुलिस बल व पूर्व में रवाना डालय 112 कर्मगण कानि 453 चन्द्र प्रकाश व कानि 169 किरन मेहता के साथ घटनास्थल टीचर्स कालोनी के गेट के समाने सडक पुख्ता के दूसरी तरफ वार्ड न0-05 सितारगंज पहुचा । मौके पर एक व्यक्ति लहुलुहान हालत में रोड किनारे गिरा पड़ा था जिसके गले व शरीर में घाव / कटने के निशान थे। जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी वाहन से हमराही कर्मचारी उ0नि0 महेश चन्द्र व अ0उ0नि0 जितेन्द्र कुमार की मदद से सा0 स्वा० केन्द्र सितारगंज भिजवाया गया। मौके पर मुझ sho द्वारा जानकारी की तो मौके पर मौजूद गुड्डु सक्सेना पुत्र रघुनन्दन प्रसाद निवासी गणेश मन्दिर थाना सितारगंज मो0न0- 9093090653 ने बताया की मजदूरी करने आये तौफिक अहमद पुत्र स्व0 सहदूर रहमान निवासी दादी मां स्कूल के पास सितारगंज का मौ0 हनीफ पुत्र अब्दुल करीम निवासी वार्ड न01 चिन्तीमजरा थाना सितारगंज के साथ बीडी पिलाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें रज्जन ने दोनों को झगडा करने से मना किया था, जिसके बाद मो0 हनीफ पास मे मुर्गे की दुकान से चाकू लेकर आया और तौफीक से साथ खड़े रज्जन सैनी पुत्र मिश्री लाल निवासी वार्ड न0-13 गणेश मन्दिर थाना सितारगंज के गले व शरीर में चाकू से अन्धाधुन्ध वार कर उसे घायल कर दिया। मुझ SHO द्वारा घायल रज्जन के सम्बन्ध में अ. उ. नि0 जितेन्द्र कुमार से जानकारी की तो उनके द्वारा बताया कि चिकित्सक द्वारा रज्जन को मृत घोषित कर दिया गया है मुझ SHO द्वारा उपनिरीक्षक महेश चन्द्र को अग्रिम कार्यवाही हेतु सा० स्वा० केन्द्र सितारगंज में बने रहने हेतु बताया गया । जिसके उपरान्त घटनास्थल पर फोटोग्राफी कर मौके पर रोड व रोड के किनारे फैले खून से खून आलूदा मिट्टी व खून आलूदा डामर के टुकडे व सादा मिट्टी व सादा डामर के टुकडे व मृतक रज्जन के मौके पर पड़े रक्त को 05 एयर बड्स में बतौर नमूना लेकर फर्द बाबत कब्जे लेने तैयार की गयी है। मौके पर घटनास्थल के फोटोग्राफी की गयी है। मृतक रज्जन की पनि श्रीमती कमला देवी की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO-118/2023 धारा-302 IPC बनाम हनीफ पुत्र अब्दुल करीम निवासी वार्ड नं.-1 चिन्ती मजरा सितारगंज कोतवाली सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर पंजीकृत किया गया है अभियोग के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा आज अभियुक्त हनीफ पुत्र अब्दुल करीम निवासी वार्ड नं.-1 चिन्ती मजरा सितारगंज कोतवाली सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर को एक अदद चाकू के साथ नकुलिया चौक के पास से गिरफ्तार कर घटना का चन्द घण्टो मे आनावरण किया गया ।
थाना सितारंगज पुलिस की तत्पर्ता से घटना का आनावरण किया जिसकी आम जनता व अधिकारियो द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *