चोपन नगर पंचायत नगर निकाय चुनाव में सुरेश जायसवाल ने चर्चित निर्दली उम्मीदवार संजय जैन को दिया अपना व अपने सहयोगियों का समर्थन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

चोपन-नगर पंचायत चोपन का चुनाव ऐसे मोड़ पर पहुँच गया जहां से कई रुझान निकलने शुरू हो गए है। गुरुवार को ऐसा रुझान निकला की कई राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणी धरि की धरी रह गई। लगभग हर घर में पहचान रखने वाले युवा सामाजिक चेहरा सुरेश जायसवाल ने चर्चित निर्दली चेहरे संजय जैन को अपना समर्थन दे दिया। बताते चले कि, सुरेश जायसवाल 2012 के नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कड़ी टक्कर देकर दूसरे नम्बर थे। उनके नारे ना झूठे वादे करेंगे ना झूठी खाएंगे कसम सारी जनता साथ रहेगी विकास करेंगे हम स्लोगन ने हर घर से वोट निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। आपके घर का बेटा वाले नारे ने तो स्थानीय जनता का दिल जीत लिया था। ऐसे में सुरेश जायसवाल के इस चुनावी समर्थन से विपक्षी खेमे में तहलका मच गया। तहलका भी ऐसा मचा की जिले की टोली को भी अपनी रणनीति बदलने के लिए बाध्य कर दिया। एक तो संजय जैन वैसे ही समाज के विकास को लेकर दृढ़ संकलिप्त हमेशा से नज़र आते रहे है। उसी का नतीजा है कि तमाम जनसमर्थन उनके साथ देखने को मिल रहा। दूसरा की सुरेश जायसवाल जो निर्दली उम्मीदवार के तौर नामांकन किया था लेकिन नामांकन वापस लेकर सुरेश जायसवाल ने संजय जैन को समर्थन देने का फैसला किया। ऐसे में चोपन नगर पंचायत का चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है। बीजेपी गठबंधन जहां अपनी साख बचाने की कोशिश करेंगे तो वही युवा व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता संजय जैन अपनी राजनीतिक जमीन मज़बूत करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ने वाले है। गठबंधन में सीट जाने के बाद से ही कार्यकर्ताओ में वैसे भी नाराजगी देखने को मिल रही है। कहि ये नाराजगी गठबंधन को भारी न पड़ जाये। मीडिया के सर्वे के अनुसार इस बार का चुनाव टक्कर की होने की आशंका स्थानीय लोगों ने दर्शायी है। लेकिन जितने लोगों से हमारे सहयोगी ने चुनाव पर चर्चा की उतने लोगों में से 70% लोगों ने बदलाव को लेकर बात कही। हालांकि ये अंतिम चुनावी चर्चा का सर्वे नहीं है। अभी चुनाव का मतदान होने में कई दिन शेष है। इसलिए सर्वे का नतीजा बदलता रहेगा और हमारे सहयोगी लगातार जनता के बीच जाकर चुनावी सर्वे करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *