नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु राजकीय पाॅलिटेक्निक कालेज लोढ़ी में मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज राजकीय पाॅलिटेक्निक कालेज लोढ़ी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को शान्ति पूर्ण सकुशल एवं निष्पक्षता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है समस्त मास्टर ट्रेनर्स की यह जिम्मेदारी है कि मतदान कार्मिकों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान सभी महत्वपूर्ण बिन्दु को विस्तारपूर्वक समझायें और निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से उन्हें बतायें ताकि निर्वाचन के दिन उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। निर्वाचन दिनांक 11 मई,2023 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक का होगा। मतदान केन्द्रों पर कोई न तो धूम्रपान का प्रयोग करेगा न ही मोबाइल लेकर जायेगा और उसका कोई प्रयोग नही करेगा अन्यथा की स्थिति में उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होनें कहा कि एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी रहेगें, पीठासीन अधिकारियों को अपनी पोलिंग पार्टी का पूरा विवरण रखना होगा। इस दौरान उन्होने निर्वाचन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओ ंपर चर्चा भी की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, डी0सी0 मनरेगा श्री रमेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *