अग्निशमन विभाग उधम सिंह नगर द्वारा आयोजित किया गया अग्नि सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 
हरेन्द्र राय 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के निर्देशानुसार सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत स्थित मै0 बजाज ऑटो कंपनी लिमिटेड सेक्टर 10 की औद्योगिक इकाई में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे बजाज ऑटो कंपनी के गुरुकुल ट्रेनिंग सेंटर एरिया में आग लगने एवं 1 व्यक्ति के अंदर फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना को अमल में लाते हुए फायर स्टेशन सिडकुल पंतनगर से एक फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। एवं घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया की आग बजाज ऑटो कंपनी के गुरुकुल ट्रेनिंग सेंटर एरिया के प्रथम तल पर लगी थी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय द्वारा घटनास्थल पर मौजूद फायर सर्विस सिडकुल पंतनगर एवं बजाज की फायर यूनिट का नेतृत्व करते हुए घटित अग्निकांड पर काबू पाया एवं ट्रेनिंग सेंटर में फसे हुए 1 कर्मचारी को जो अचेत अवस्था में था, उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लाया गया एवं उपचार हेतु हॉस्पिटल रवाना किया गया ।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री वंश बहादुर यादव, एफएसएसओ सिडकुल, बजाज कंपनी के प्लांट हेड श्री अरुण टोंग, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा एवं बजाज के सेफ्टी ऑफिसर महेश शर्मा द्वारा फायर यूनिट सिडकुल पंतनगर एवं विभिन्न कंपनियों से आई टीमों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ कर अग्निशमन दृष्टिकोण से राहत एवं बचाव व अग्नि सुरक्षा संबंधी सुझाव व जानकारी प्रदान की गई l

सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से आये 1357 कर्मचारी ने मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *