सफल समाचार
विश्वजीत राय
दिनांक 07.05.2023 को थाना स्थानीय पर आवेदक इन्द्रजीत प्रसाद पुत्र रमई ग्राम अमवा बाजार टोला नरकुटोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनका लड़का अभिषेक उम्र लगभग 15 वर्ष स्कूल से आने के बाद शुभम उर्फ रोहित पुत्र सुनील उम्र लगभग 11 वर्ष पता उपरोक्त के साथ खेलने दिनांक 06.05.2023 की शाम को चार बजे गया था अभी तक घर वापस नही आया। इस सूचना पर तत्काल उ0नि0 अजीत कुमार यादव, उ0नि0 नबीस अहमद, का0 रविन्द्र यादव के द्वारा थाना हाजा से प्रस्थान कर गुमशुदा बालकों की खोजबीन मे जुट गये तभी दो बालक रामकोला बस स्टैन्ड पर मौजूद मिले जिनसे पुछताछ की गयी तो पहले ने अपना नाम अभिषेक पुत्र इन्द्रजीत तथा दूसरे ने अपना नाम शुभम उर्फ रोहित पुत्र सुनील ग्राम अमवा बाजार बताये। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के 03 घन्टे के अंदर गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।