सड़कों पर स्टंट बाज़ी, रश ड्राइविंग व साइलेंसर की तेज गड़गड़ाहट से शांति में हनन पैदा करने वालो का अब चालान के साथ ही अब होगा मुकदमा

उत्तराखंड देहरादून

सफल समाचार 
दिग्विजय पराशर 

देहरादून की सड़कों पर स्टंट बाज़ी करते, आड़ी तिरछी रश ड्राइविंग व साइलेंसर की तेज गड़गड़ाहट से शांति में हनन पैदा करने वालो के खिलाफ यातायात पुलिस ने आज जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का ऐलान कर दिया है। राजधानी देहरादून की सम्पूर्ण परिधि में 100 से अधिक की तेज़ रफ़्तार में वाहन दौड़ाने वाले बाइकर्स के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा अब चालानी कार्यवाही करने सहित आम जनता की जिंदगी जोखिम में डालने के चलते एफआईआर दर्ज की जाएगी।

इसमे वह यूटूबर्स व बाइकर्स भी शामिल होंगे जो यूट्यूब पर फैन फॉलोइंग बढ़ाने के नाम पर राजधानी के अलग अलग कॉलेज, स्कूलों के बाहर जाकर तेज़ रफ़्तार में बाइक भगाकर, स्टंट करके व मॉडिफाइड बाइक की साइलेंसर की आवाज़ निकालकर वीडियो के लिए लड़कियों की प्रतिक्रिया दर्ज करते है। ऐसे यूटूबर्स व बाइकर्स के खिलाफ पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा महिलाओं की लज्जता का हनन करने के लिए आईपीसी 509 में कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए है। साथ ही संबंधित सोशल मीडिया एकाउंट भी बंद कर दिए जाएंगे।

राजधानी देहरादून यातायात पुलिस के सम्मुख कई स्थानियो द्वारा बीते समय से शहर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा तेज़ रफ़्तार में बाइक दौड़ाने,साइलेंसरो की गड़गड़ाहट व स्टंट करने जैसी तमाम प्रकार की शिकायतें की गई थी। उक्त बाइक राइडर्स द्वारा राह चलते लोगो की जान जोखिम में डालते हुए सड़को पर वाहन दौड़ाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *