सफल समाचार
विश्वजीत राय
कसया तहसील क्षेत्र के परसौनी मुकुन्दहा में खाद गड्ढा व रास्ता पर अवैध अतिक्रमण का मामला
राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में झोपड़ी नही हटाये जाने से संबंधित लेखपाल ने दिया रिपोर्ट, किया था कार्रवाई की संस्तुति
परसौनी मुकुन्दहा में गरजा बुलडोजर, रास्ता कों कराया गया खाली, खाद गड्ढा से अवैध कब्जा नही हटाने पर एफआईआर का आदेश
तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने अवैध अतिक्रमणकारियो के खिलाफ चलाया है अभियान, कड़े तेवरो के साथ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप
कसया तहसील क्षेत्र के परसौनी मुकुन्दहा के लेखपाल राजन कुमार मिश्र ने तहसीलदार कसया को अपनी रिपोर्ट में बताया हैं कि उपरोक्त गाव में स्थित गाटा सं0-128/0.121 हे0 व 167/0.142 हे0 जो राजस्व अभिलेख में रास्ता व गाटा सं0-127 / 0.101 हे० खाद गड्ढा के नाम अंकित है, जिसके सीमांकन हेतु तहसील कार्यालय के पत्र सं0-121 / रा०लि०-2023 दिनांक 09 मई 2023 द्वारा दिनांक 10.05.2023 की तिथि नियत की गयी। नियत तिथि पर राजस्व टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में सरकारी कार्य किया जा रहा था। गाटा सं0-168 / 0.056 हे0 जो राजस्व अभिलेख खतौनी में गड़हा खाते की भूमि है, जो उपरोक्त गाटों से सटे सुरक्षित भूमि है की भी पैमाइश की गयी। गाटा सं0-168 / 0.056 हे0 के पैमाइश से स्पष्ट हुआ कि मोनू गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम परसौनी मुकुन्दहा , तहसील कसया द्वारा गाटा सं0-168 / 0.056 हे0 में से रकवा 0.004 हे0 भूमि पर ईट का ढेर, पुआल व झोपडी रखकर कब्जा किया गया है। मौके पर शान्तिपूर्वक स्वयं द्वारा अवैध कब्जा हटा लेने हेतु बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया, ईंट का ढेर व पुआल मौके से हटवा दिया गया, किन्तु झोपड़ी अवैध कब्जेधारी मोनू गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता द्वारा नहीं हटाया गया। इस प्रकार मोनू गुप्ता द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लोक सम्पत्ति को क्षति पहुँचा रहा है। लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत कार्यवाही की जाना आवश्यक है। लेखपाल की रिपोर्ट तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा, उन्होंने संबंधित मामले में थानाध्यक्ष कसया को उपरोक्त अवैध अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है, आदेश के बाद तहसील क्षेत्र के अवैध अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मचा हुआ है