सफल समाचार
सुनीता राय
अब गोरखपुर ही नहीं, कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया में भी ऑटो में सवारी भरकर लाल घाघरा… जैसे अश्लील गाने बजाए तो पुलिस ऑटो को सीज कर लेगी। इसके बाद भी नहीं सुधरे, तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ऑटों की ड्राइविंग सीट पर अब यात्री भी नहीं बैठा सकेंगे। आईजी रेंज जे. रविंद्र ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर के अलावा कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया में भी अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। आईजी के आदेश के अनुसार, पुलिस पहले एक सप्ताह जागरूक करेगी और फिर भी सुधार नहीं होने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी
जानकारी के मुताबिक, ऑटो चालक महिलाओं, छात्राओं को ऑटो में बैठाने के बाद अश्लील गाना बजाते हैं। शर्म के मारे छात्राएं बोल नहीं पाती हैं। गोरखपुर रेंज के आईजी जे. रविंद्र ने कहा कि रेंज के चारों जिलों में ऑटो में अश्लील गाना बजाने को लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसकी शुरुआत गोरखपुर और कुशीनगर में हो चुकी है। पुलिस पहले ऑटो चालकों को समझाएगी और अगर नहीं माने तो ऑटो को सीज करेगी। इसके बाद भी अगर कहीं से शिकायत आई तो पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी