सफल समाचार
शेर मोहम्मद
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को गूगल मीट के माध्यम से जल जीवन मिशन की समीक्षा की। सुस्त प्रगति वाले चार फर्मों को नोटिस जारी करने के लिए एक्सईएन जल निगम को निर्देश दिया। स्वच्छ जल सर्वेक्षण में जनपद के खराब प्रदर्शन पर लैब केमिस्ट राघवेंद्र मिश्रा को चेतावनी देते हुए दो दिन में प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। फर्मों की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर टीपीआई के शिथिल नियंत्रण के कारण विनय तिवारी डीपीएम टीपीआई पर नाराजगी व्यक्त व्यक्त की। सीडीओ ने कहा कि कार्यों का कुशल पर्यवेक्षण कर उचित गुणवत्ता के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें।
अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) ने अवगत कराया कि मेसर्स एलसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आवंटित 365 नग परियोजनाओं में 306 परियोजनाओं का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से 217 आंवटित परियोजनाओं में से 197 परियोजना का कार्य चालू है। उन्होंने सभी परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।