जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन का मतदान सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 का मतदान शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से आज जनपद के 307 बूथों में सम्पन्न हुआ, मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहें। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने गुरूद्वारा इण्टर मीडिएट कालेज चोपन, केन्द्रीय विद्यालय चोपन, राजा शारदा महेश इण्टर मीडिएट कालेज राबर्ट्सगंज, आदर्श इण्टर मीडिएट कालेज राबर्ट्सगंज, शिक्षा
Vot Persantage Final Report 11-05-2023
निकेतन इण्टर कालेज ओबरा व इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय बिल्ली-मारकुण्डी पर पहुॅचकर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के पहचान पत्र का अवलोकन भी किया तथा उन्होने मतदाताओं से कहा कि जो भी मतदाता अपना मतदान कर चुकें है वह मतदेय स्थल से बाहर चले जाये। मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान मतदान अभिकर्ता की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी करायी गयी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके अतिरिक्त नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया का प्रेक्षक डाॅ0 सुनील कुमार वर्मा (सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण), श्री सहदेव कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), श्री भानू प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), श्री रमेश कुमार उप जिलाधिकारी घोरावल, श्री शैलेन्द्र मिश्रा उप जिलाधिकारी सदर, श्री प्रभाकर सिंह उप जिलाधिकारी ओबरा, श्री श्याम प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी दुद्धी, सम्बन्धित तहसील के क्षेत्राधिकारीगण सहित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट ने भी मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया का लगातार भ्रमणशील रहकर जायजा लिया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में जनपद में कुल मतदान प्रतिशत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *