सफल समाचार
शेर मोहम्मद
दफ्तर आने में लेट लतीफी शुक्रवार को विकास भवन के अधिकारियों को महंगा पड़ गया। सीडीओ के आकस्मिक निरीक्षण में विभिन्न विभागों के सात अधिकारी गैरहाजिर मिले। सभी का एक दिन वेतन बाधित करते हुए सीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है।
चुनावी व्यस्तता के बहाने विकास भवन के अधिकारी कई दिनों से दफ्तर आने देरी करते थे। कई अधिकारी ऐसे भी थे, जो कार्यालय में बैठते नहीं थे। इससे कार्यालय आए फरियादियों को भटकना पड़ रहा था। लोग सीडीओ के पास गुहार लगाने पहुंच रहे थे।
लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए सुबह 10.25 बजे सीडीओ रविंद्र कुमार ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन रामअवध यादव, सहायक अभियंता पीआईयू श्वेता मौर्या, सहायक अभियंता लघु सिंचाई पंकज राय, अपर संख्या अधिकारी राहुल राय, नवीन सिंह, मोहम्मद अनवर, वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी यशवंत राम अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए सीडीओ ने अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण तीन दिन के भीतर मांगा है।