सफल समाचार
शेर मोहम्मद
➡️देवरिया के चचेरे भाई बहन एक साथ बने लेखाधिकारी…
➡️एसएससी सीजीएल किया क्वालिफाई….
➡️भाटपार रानी क्षेत्र के खुरवासिया गांव के पाठक परिवार के है दोनो होनहार भाई बहन……
देवरिया जनपद के भाटपार रानी क्षेत्र खुरवासियां गांव के पाठक परिवार के दो बच्चों ने एक साथ लेखाधिकारी बनकर पाठक परिवार का नाम किया रोशन, दोनो बच्चों ने एक साथ एसएससी सीजीएल क्वालिफाई किया।
स्वर्गीय मनोज कुमार पाठक के पुत्र पुनीत पाठक भाटपार रानी विधानसभा के रघुकुल एकेडमी से अपनी पूरी पढ़ाई किए हैं। पुनीत पाठक ने दिल्ली में जॉब करते हुए अपनी पढ़ाई भी जारी रखी ।
पुनीत के चाचा स्वर्गीय मिथिलेश पाठक की बेटी मानसी पाठक ने अपनी पढ़ाई उत्तराखंड के रुद्रपुर के सेंट मैरी स्कूल से की आपको बताते चले की दोनों बच्चे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से आते हैं। मानसी ने अपनी आगे की पढ़ाई लखनऊ में रह कर किया।
पाठक परिवार के कुछ सदस्य उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के नारायणपुर गांव में निवासरत है। जहां मानसी और पुनीत के चाचा नारायण पाठक किसानमोर्चा के पुर्व जिला महामंत्री है। चाचा नारायण पाठक राजनिति के साथ साथ कृषि में भी अग्रणी है।
आज दोनों ने एसएससी सीजीएल लेखा अधिकारी के पद पर पेपर क्वालीफाई कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
बधाई देने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी जी, अरविन्द सहाय, जितेन्द्र उपाध्याय, भोला पाठक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक पाठक, आदेश मिश्रा, विश्वजीत मणि और उत्तराखंड से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मयंक तिवारी, ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा इत्यादि है।