सफल समाचार
शेर मोहम्मद
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश में दबंगों ने दो सगे भाइयों को लाठी-डंडे और रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। एक का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। पुलिस मामले में 6 लोगों के विरुद्ध मारपीट, बलवा और जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मदिरा पाली खास के रहने वाले रोहित यादव पुत्र रामसेवक यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर से खेत जोतने को लेकर गोलबंद होकर दरवाजे पर लेकर लाठी-डंडे लेकर आए तथा गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मेरे भाई सतीश और हमको मारपीट कर घायल कर दिया। इससे वह बेहोश हो गया। मामले में पुलिस ने मदीरा पाली खास गांव निवासी अमन यादव, अभय यादव, सुरेंद्र यादव, बब्बन यादव, विशाल निषाद तथा अनीश के विरुद्ध बलवा और घर में घुसकर मारपीट तथा जानलेवा हमला के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले में 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।