सफल समाचार
शेर मोहम्मद
विकास खंड भलुअनी क्षेत्र के अंतर्गत खुखुन्दू मे संचालित चाणक्य कोचिंग सेंटर एवं कम्पटीशन कलासेज के यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र व छात्राओं ने अपने विद्यालय व कोचिंग सेंटर का नाम रोशन कर जिले मे मान बढ़ायाl हाई स्कूल मे आँचल राजभर ने 528 (88℅) अंक प्राप्त कर टॉपर रही, आयुषी गिरि ने 472 (78.6%) अंक और कुमकुम प्रजापति ने 447(74.5℅) अंक प्राप्त किया इंटर मिडिएट मे प्रिया विश्वकर्मा ने 442(88.4℅) अंक प्राप्त कर टॉपर रही ज्योति यादव ने 398(79.6℅) अंक,श्वेता पांडे ने 396(79.2℅) अंक,प्रियंका गुप्ता ने 393(78.6℅) अंक, श्वेता कुशवाहा ने 391(78.2℅) अंक,आकाश यादव 371(74.2℅) अंक, श्लोक सिंह 368(73.2℅) अंक, समीर अहमद 368(73.2℅) अंक प्राप्त किये। चाणक्य कोचिंग सेंटर के प्रबंधक सुनील यादव और संस्था के अध्यापकगण,अबुल कैश, अमित राय, अतुल श्रीवास्तव,रामाश्रय यादव, गणेश सिंह व मनोज कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी और उज्जवल भविष्य की कामना की, टॉपर छात्राओं को उनके घर जाकर उनके माता पिता के हाथों सम्मानित किया गया। उनके माता पिता ने बताया कि बचपन से ही इनका पढाई के प्रति जुनून रहा