घुस का विरोध करना युवक पड़ा महंगा , पिटाई से गई युवक की जान

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर चिलुआताल इलाके के सोनबरसा-बालापार में शुक्रवार को घूस देने से मना करने पर पिटाई से घायल आकाश पासवान (30) की सोमवार शाम 4.30 बजे मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर पीड़ित को ही आरोपी बना दिया है। बाद में हंगासे की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी मौके पर पहुंचे और गिरफ्तारी की जानकारी देकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर, जेई समेत आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सोनबरसा-बालपार गांव में प्रधानमंत्री आवास के लिए जेई सुरेंद्र चौहान व अन्य लोगों ने घूस की मांग की गई। आशीष पासवान ने इसका विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद जेई सुरेंद्र चौहान, विजय, छोटका, अच्छेलाल, अभिमन्यु आदि ने आशीष के घर पर चढ़कर मारपीट की। बीच-बचाव में आए आकाश पासवान के सिर में चोट लगी थी। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम में उसकी मौत हो गई। सोमवार को मौत के बाद मेडिकल कॉलेज के बाहर ही शव रखकर परिजन पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना के बाद चिलुआताल पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने शव देने से इन्कार कर दिया। बाद में एसपी नार्थ के समझाने पर परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, पुलिस ने जेई सुरेंद्र चौहान, विजय, छोटक, अच्छेलाल, दीनदयाल पासवान, आकाश पासवान, अभिषेक चौहान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *