सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भटनी के रामपुर के भलुही टोला पर भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों पर मारपीट, दलित उत्पीड़न आदि का केस दर्ज किया है।
रामपुर ग्राम सभा के भलुही टोले पर राजेश यादव और रमाकांत गोंड के बीच भूमि विवाद है। एक सप्ताह पूर्व रमाकांत अपने घोठा पर पशुओं को चारा डाल रहा था। इसी बीच पुरानी रंजिश में राजेश यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ पीड़ित पर हमला बोल दिए। शोर सुनकर पत्नी और बेटी पहुंची तो हमलावरों ने उनकी भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
मामले में रमाकांत की तहरीर पर पुलिस ने राजेश यादव, राजू यादव, वेदांत यादव और शकुंतला देवी पर मारपीट, एससी/एसटी के तहत केस दर्ज किया है। एसओ वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।