सफल समाचार
विश्वजीत राय
आप सभी सम्मानित साथियों/गणमान्य नागरिकों को सूचित किया जा रहा है कि 21/5/2023 दिन रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है आप सभी का किसी प्रकार की फाइल लोक अदालत में पेश होने वाली हो जैसे-गाड़ी चलान, मुर्गा काटने संबंधी,कुड़ा-कचरा,शराब तस्करी,बैंकों का बकाया लोन, गाड़ी का बकाया लोन आदि से संबंधित किसी प्रकार का सम्मन नोटिस आपको मिली हो तो समय से पहुंचकर अपना निस्तारण करा सकते हैं