सफल समाचार
विश्वजीत राय
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा की उपस्थिति में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार की परेड के उपरांत डॉ0 अरुण कुमार मल्ल द्वारा पुलिसकर्मियों को सीपीआर देने का प्रशिक्षण कराया गया-
आज दिनांक 19.05.2023 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार की परेड के उपरांत डॉ0 अरुण कुमार मल्ल द्वारा पुलिसकर्मियों को सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे अब पुलिसकर्मी भी आपात की स्थिति में हार्ट अटैक के मरीज को सीपीआर देकर काफी हद तक उसकी जान बचा सकेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने कहा कि किसी भी वक्त किसी भी जगह सीपीआर देने की आवश्यकता पड़ सकती है, इसलिए पुलिसकर्मियों को सीपीआर देना आना ही चाहिए, जिससे हम आपातकाल में लोगों की जान बचाकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकतें है। क्योंकि ज्यादातर इमरजेंसी में सबसे पहले मौके पर पुलिस ही पहुंचती है।