नगर ओबरा में बच्चों के लिए शुरू हुआ ए वी पी टैलेंट हंट के द्वारा समर कैंप

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा-/गर्मियों के छुटियों में अक्सर लोग सफर के लिए अपने नाना-नानी दादा दादी जैसे रिश्तेदारों के यहाँ छुट्टियां बिताने के लिए चले जाते हैं क्योंकि कोई और विकल्प स्कूल के अलावा नहीं होता हैं।लेकिन पिछले दो वर्षों से ए वी पी टैलेंट हंट द्वारा बच्चों के छुट्टियों को हुनर में बदल देने का कार्य ए वी पी टैलेंट हंट समर कैंप के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें नगर ओबरा बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही साथ बच्चों के माता पिता भी का उत्सुक हैं और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते दिख रहे हैं।वही कार्यक्रम के शुरुआत में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी देवी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया।वही ए वी पी की संचालक आरती बाजपेई ने बताया कि यह बच्चों का एक महीने का समर कैंप लगाया गया है जिसमे बच्चों को हम योगा, ताइक्वांडो, पेंटिंग एवं डांस का प्रशिक्षण देंगे और उसके बाद बच्चों का फाइनल शो स्टेज पर करवायेंगे।इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी, जल पुरूष रमेश यादव,सुनील गोयल, सुधा गोयल, गोविंद अग्रवाल, मंजुला अग्रवाल,नूतन अग्रवाल, राजमुनि देवी,शर्मिला बंसल, ममता गोयल, उर्मिला सिंह,आरती उपाध्याय, पारोलाल सिंह,सहित कैम्प के सभी सदस्यगढ़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *