एनटीपीसी रिहंद परियोजना में हाइड्रा की चपेट में आकर श्रमिक की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

बीजपुर(सोनभद्र):स्थानीय एनटीपीसी परियोजना में शुक्रवार की रात हाइड्रा मशीन के नीचे दब जाने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार अपने भाई भाभी के साथ डोडहर गांव में रह कर पटना बिहार निवासी श्रमिक जितेंद्र कुमार( 30 ) एनटीपीसी पावर प्लांट में स्टेज 3 में आपरेशन विभाग में श्रमिक के तौर पर बी एस एस कंपनी में का काम करता था । शुक्रवार की रात में वो अपनी बी शिफ्ट की ड्यूटी समाप्त कर वापस अपने घर साइकल से डोडहर जा रहा था । तभी प्लांट परिसर में ही सर्विस बिल्डिंग के पास सामने से आ रहा एक लोड उठाने वाला हाइड्रा अनियंत्रित होकर उससे टकरा गया । हाइड्रा की चपेट में आकर जितेंद्र उसके नीचे दब गया और बुरी तरह से जख्मी होकर दम तोड़ दिया । मौका पाकर हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी आनन फानन में साथी श्रमिक उसे रिहंद चिकित्सालय ले गए जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब तक मृतक के परिजन भाई व भाभी भी चिकित्सालय पहुंच गए छोटे भाई का शव देखकर बाद भाई धर्मेंद्र बिलख बिलख कर रोने लगा ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और भारी हंगामे व विरोध के बावजूद रात में ही शव को दुद्धी भेज दिया, उधर श्रमिक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शव को जल्दबाजी में उनकी मर्जी के बिना दुद्धी क्यो भेज दिया जबकि रात की घटना में शव धन्वन्तरि चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया जाता है। शनिवार की सुबह स्थानीय थाने में भी मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया व पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा की पुलिस जितनी जल्दी एक गरीब के लाश को ठिकाने लगाने में तत्परता दिखा रही है इतनी तत्परता अगर अपराधियों को पकड़ने में दिखाती तो निश्चित ही क्राइम का ग्राफ कम होता।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया की शव को कब्जे में ले लिया गया है फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा हाइड्रा को थाने लाने की कार्यवाही चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *