सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा सोनभद्र। ऊर्जा नगरी के निजी क्षेत्रों में पीसीएल विभाग के द्वारा अघोषित बिजली कटौती को लेकर शनिवार को आक्रोशित लोगों ने ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी के नामित पत्र में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घंटो घंटो अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोगों ने पीसीएल विभाग के मनमाने रवैए पर लगाम लगाने की मांग की। पूरे प्रदेश को विद्युत प्रदत कराने वाले ऊर्जा नगरी के ही लोग अघोषित बिजली कटौती का दंश झेल रहे हैं। गौरतलब है कि तहसील स्तर पर 22 घंटे बिजली दिए जाने का शासनादेश होने के बावजूद भी बेलगाम विभाग के उच्च अधिकारी और कर्मचारी भीषण गर्मी में बेवजह विद्युत बाधित कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। पीसीएल के ओबरा, डाला और सारनाथ स्टेशनों से बिना किसी सूचना के विद्युत बाधित कर सरकार के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हर घंटे बिजली कटने से लोगों में खासा आक्रोश है जो कभी भी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। इसके मद्देनजर बेपटरी विद्युत व्यवस्था को सुचारू किया जाए। उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के एसडीओ को निर्देशित कर जनहित में यथाशीघ्र कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मनमोहन शुक्ला अरविंद सोनी उमेश चंद्र शुक्ला संजय सिंह, वीरेंद्र पांडे, समीर माली, रिजवान अहमद, परवेज अहमद, अनुज गुप्ता, सागर महरोलीया, तरन गोयल, शेषनाथ गुप्ता, मनीष विश्वकर्मा, करामत अली,अनिल भारती इत्यादि लोग मौजूद रहे।