केंद्रीय विद्यालय मार्ग बनाने के लिए रेलवे ने नहीं दिया एनओसी, बताया स्टाफ और रेलवे को कोई फायदा नहीं-सावित्री देवी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

चोपन।केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार होने से लगातार जनमानस से जुड़े जनहित के सभी कार्य किया जा रहा है कही कोई समस्या नहीं उत्पन्न हो रहा है लेकिन एक मामला चोपन केंद्रीय विद्यालय से लेकर असनहवा तक मार्ग काफी गड़बड़ गड्ढा युक्त है जो बरसात में काफी कीचड़ युक्त हो जाता है जिसमें विद्यालय आने जाने वाले बच्चों सहित आस-पास के लोग आय-दिन चोटिल होते रहते है रेलवे ने गड्डा भी खोदवा दिया है इस विद्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, रेलवे सहित सभी वर्ग के के बच्चें पढ़ते है ओबरा व आस-पास के बहुत लोगों का इसी मार्ग से ही ज्यादातर आवागमन होता है जनहित में देखते हुये इस मार्ग को बनाये जाने को लेकर प्रस्ताव बना जिसके बाद प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा असनहवां सम्पर्क मार्ग (वी०एस० रोड केन्द्रीय विद्यालय से असनहवा) का निर्माण कार्य शासनादेश संख्या-100/2021 /483रासनि/23-1- 21-60 रासनि/ 20 दिनांक 22.03.2021 के द्वारा स्वीकृत किया गया जिसकी लम्बाई 0.50 कि०मी० व लागत रू-24.87 लाख रूपये है मौके पर कार्य का शिलान्यास भी 24 जून 2021 को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया था।परन्तु उक्त क्षेत्र रेलवे विभाग के अंतर्गत होने की वजह से प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यालय मण्डल रेल प्रबंधक धनबाद को पत्रांक संख्या 1064/1सी दिनांक 26/04/2022 के माध्यम से असनहवां सम्पर्क मार्ग (वी०एस० रोड केन्द्रीय विद्यालय से असनहवा) लम्बाई 0.50 कि०मी० व लागत रू-24.87 लाख रूपये के अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु मांग किया गया पूर्व में भी कार्यालय के पत्रांक-3212 / 1सी0 दिनांक- 14.12.2021 द्वारा असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर, चोपन-सोनभद्र को प्रेषित किया गया था परन्तु कार्यवाही अपेक्षित है जबकि उक्त मार्ग में पड़ने वाले केंद्रीय विद्यालय चोपन के दृष्टिगत जनहित में बनाया जाना अति आवश्यक है रेलवे विभाग से अनुरोध किया गया था कि उक्त सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाये परन्तु उपरोक्त पत्र के क्रम में सहायक मण्डल अभियंता पूर्व मध्य रेलवे चोपन द्वारा पत्रांक संख्या-यु/मो0/चोपन दिनांक 05/05/2022 के माध्यम से अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया की असहनवां सम्पर्क मार्ग ( वि० एस० रोड केंद्रीय विद्यालय से असहनवां) का निर्माण रेलवे के हित का नहीं है और इसके निर्माण से रेलवे के स्टाफ और रेलवे कॉलोनी का भी कोई हित नहीं है।जिसके लिए इस निर्माण कार्य के लिए रेलवे कि भूमि नहीं दी जा सकती है अंतः आपको सूचित किया जाता है कि उक्त मार्ग निर्माण रेलवे भूमि पर ना कराया जाये और इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिया जा सकता ।जनहित में इस मार्ग की समस्या को देखते हुये महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने इस सड़क के निर्माण को जनहित में बताते हुये मांग पत्र प्रधानमंत्री,केंद्रीय रेल मंत्री, मुख्यमंत्री, रेलवे राज्य मंत्री,राज्य मंत्री समाज कल्याण,राज्य सभा सांसद सोनभद्र,जिलाधिकारी,रेलवे जीएम,डीआरएम को प्रेषित किया गया और बताया गया की रेलवे द्वारा अगर इस सड़क को नियम व शर्तों पर भी बनाने की अनुमति मिल जाये तो बच्चों सहित आने जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *