सफल समाचार
विश्वजीत राय
उदित नारायण पीजी कॉलेज में प्रवेश फार्म के नाम पर शुल्क वृद्धि के विरोध में चौथे दिन छात्र-छात्राओं जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। इन्होंने कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की।
सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह बिना बताए कॉलेज को बंद कर दिया गया था। इससे दूर से आए छात्र-छात्राओं को वापस घर जाना पड़ा। छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्रशासन की ओर से पैसा कम करने और प्रवेश फाॅर्म पर उदित जी का फोटो लगाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ के उपाध्यक्ष राम लखन यादव, मनोज यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, अविनाश यादव, राज गुप्ता, विशाल पटेल, किरण कुशवाहा, निकिता कुशवाहा, अंकिता मद्धेशिया पूजा, नीलम सिंह सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।