मुख्यमंत्री के 37 महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के प्रगति के बारे मे जिलाधिकारी ने की बैठक

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

मुख्यमंत्री के 37 महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। प्रमुख विभागों में लघु सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, जिला पंचायत राज विभाग, उद्योग, प्रोबेशन, आईसीडीएस, कौशल विकास, जल निगम, आवास योजना, खादी ग्रामोद्योग, श्रम विभाग थे।

डीएम ने समीक्षा करते हुए विद्युत निगम के बकाया बिल के भुगतान, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों के जल्द निस्तारण तथा बकाया बिलों के भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग की नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, सोलर फोटोवॉल्टिक सिंचाई पंप, फसल बीमा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से निराश्रित गोवंश संरक्षण, टीकाकरण, इयर टैगिंग की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड को बनाए जाने में तेजी लाने, परिवार नियोजन आदि के बारे में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी को लंबित शौचालयों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करें व सभी लंबित मामलों का समय से निस्तारण करें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *