सफल समाचार
शेर मोहम्मद
जनपद में सोशल ऑडिट शुरू हो गया है। सोमवार को विकास खंड बैतालपुर में एंट्री कांफ्रेंस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने की। उन्होंने कहा कि सोशल ऑडिट गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न होना चाहिए। सोशल ऑडिट में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की कमियां निकल कर के सामने आनी चाहिए। कार्यदायी संस्था अगर कोई चूक करेगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम रोजगार सेवक तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सोशल ऑडिट की तैयारी पूरी करें, जिससे टीम को कोई परेशानी न हो।
जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ने बैतालपुर विकासखंड के सभागार में उपस्थित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व बीआरपी से बात करते हुए कहा कि हमारा मकसद गुणवत्तापूर्ण सोशल ऑडिट कराना है। सोशल ऑडिट टीम एक्चुअल फैक्ट को प्रकाश में लाएं, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी। कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश है कि सोशल ऑडिट के पूर्व अभिलेख उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जाएगा। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि पूर्व में सोशल ऑडिट में पाई गई वित्तीय अनियमितता के प्रकरण को यथा शीघ्र जमा किया जाए, जिससे एटीआर कंप्लीट हो सके।