चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

यूपी सोनभद्र की चोपन पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो आरोपियों को एक पिकअप से 25 पेटी व 05 बोरे में कुल 329.04 लीटर 1828 पाउच नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि चोपन थाना क्षेत्र के सौनिक ढाबा सलखन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकप घुर्मा से होकर बिहार के लिए तस्करी करने शराब की खेप जा रही है। सुबह 07.40 बजे के लगभग पुलिस की घेराबंदी में वो फस गए और गिरफ्तार कर लिया गया।वही अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब घुर्मा की तरफ से आ रही पिकअप को सौनिक ढाबा सलखन के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि, हम लोग बिहार प्रान्त के रहने वाले है बिहार प्रान्त में शराब का निर्माण परिवहन व विक्री बन्द होने के कारण हम लोग सोनभद्र से कम दाम में थोक में अवैध शराब खरीदते है तथा बिहार राज्य में ले जाकर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा आपस में बाट लेते हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले है। जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.अवधेश साह पुत्र राम बाबू साह निवासी सराय अकबर मलाही थाना सराय वैशाली बिगड़ 42 वर्ष
2.गोलू पुत्र राजेश साव निवासी सिमली नवाबगंज थाना माल सलामी पटना बिहार उम्र 20 वर्ष हाल मुकाम

मीना बाजार (बकटिया टोला) लालमगंज पटना बिहार निवासी

फरार अभियुक्त का विवरण-राजीव यादव उर्फ राजीव राय पुत्र निवासी तेरसिया दियर थाना गंगा ब्रिज, वैशाली बिहार उम्र 30 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम-

श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह-प्रभारी निरीक्षक चोपन
उ०नि० मनीष द्विवेदी चौकी प्रभारी घुर्मा
का० संदीप शुक्ला थाना चोपन
का0 केशव कुमार सरोज थाना चोपन
का० सत्यम सरोज चौकी घुर्मा
का० कृष्ण कुमार यादव चौकी घुर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *