चोपन में शपथग्रहण तैयारी पर आंधी की मार, तेज़ हवा से रामलीला मंच का टिन सेड उखड़ा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह चोपन/सोनभद्र

सोनभद्र में कई स्थानों पर आए तेज़ आंधी और बारिश ने लाखों का नुकसान तो किया ही साथ ही कइयों के घर उजाड़ दिए। ओबरा में कई स्थानों पर पेड़ गिरने से कच्चे मकान धराशाही हो गए तो वीआईपी रोड पर जामुन का पेड़ गिरने से आवागमन रुक गया। गनीमत रही कि नगर पंचायत ओबरा की मशीन ने युद्धस्तर पर कार्य करके पेड़ को हटवाया। चोपन में विस्तारित क्षेत्र में भी आंधी का असर देखने को मिला। जहां कई पेड़ व बिजली के पोल गिर गए। सबसे ज्यादा नुकसान आंधी से चोपन स्थित रामलीला मैदान में शपथग्रहण की तैयारियों पर हुआ। बताते चले कि दोपहर को चोपन में लगभग 20 मिनट ने आधी से तबाही मचाई। राम लीला मंच की शेड छतिग्रस्त हो गई और शपथग्रहण में लगाये जा रहे टेंट सेट को नुकसान पहुँचा। जिसे सही करने के लिए काम जारी है। जिससे 27 मई को होने वाले शपथग्रहण सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। वही बिजली की आंख मचौली दिन भर चलती रही। जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की माने तो 27 मई को भी आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *