सीडीओ ने किया मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

 मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप्प के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम मे विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत गौतमचक मठिया एवं मठिया खुर्द तथा देवरिया सदर के बैरौना एवं बारीपर में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


ग्राम पंचायत गौतमचक मठिया विकास खण्ड रामपुर कारखाना मे चकरोड निर्माण कार्य चल रहा था, जिसपर कुल 17 श्रमिकों के लिए मस्टररोल निर्गत था जिसके सापेक्ष कुल 17 श्रमिक कार्य पर पाये गये कार्य स्थल पर श्रमिकों के पीने की पानी की व्यवस्था नही पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि प्रत्येक कार्य स्थल पर दिये गये निर्देश के अनुसार स्वच्छ जल एवं प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता सुनिश्चित हो ।

ग्राम पंचायत मठिया खुर्द विकास खण्ड रामपुर कारखाना में खोदे जा रहे तालाब पर कुल 39 श्रमिकों के लिए मस्टरररोल निर्गत था जिसके सापेक्ष कार्य स्थल पर 15 श्रमिक ही कार्य करते हुए पाये गये जिनका एन०एम०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की गयी थी। कार्य स्थल पर कम श्रमिकों के पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक को निर्देश दिये गये कि श्रमिकों की संख्या को बढाये जाने हेतु कार्य की माग करने वाले समस्त श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं कार्य स्थल पर जितने श्रमिक वास्तव मे कार्य कर रहे है उनका ही एन०एम०एम०एस० के माध्यम से भुगतान करना सुनिश्चित करें।

ग्राम पंचायत बैरौना विकास खण्ड देवरिया सदर मे बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर कुल 25 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये उक्त कार्य पिछले वित्तीय वर्ष मे चयनित किया गया था जिसपर अभी प्राक्कलन मे लिए गये सभी कार्य नही कराये गये है। एम० आई०एस० के अनुसार उक्त कार्य की प्राक्कलित धनराशि 21.12 लाख के सापेक्ष मात्र 1.81 लाख ही व्यय किया गया है। अमृत सरोवर मे खराब प्रगति पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी. सहायक एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि श्रमिकों की संख्या को बढाते हुए कार्य को 15 जून, 2023 के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

ग्राम पंचायत बारीपुर विकास खण्ड देवरिया सदर मे पोखरी खुदाई पर कुल 28 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये निरीक्षण के समय तकनीकी सहायक श्री सुनील कुमार के अनुपस्थित पाये जाने पर आज का मानदेय अदेय करने के निर्देश दिये गये । ग्राम पंचायत बैरौना विकास खण्ड देवरिया सदर को छोड़कर किसी भी कार्य पर सी0आई0बी0 नही पाये जाने पर सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली किये जाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *