सफल समाचार गणेश कुमार
सोनभद्र के शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के बागवानी मे संविदा पर कार्यरत सैकड़ो मजदूर शुक्रवार सुबह रोजगार पर रखे जाने की मांग को लेकर एडीएम गेटपर धरने पर बैठ गये घंटों बाद शक्तनगर थानाध्यक्ष राजेश सिंह व यूनियन नेता ने सीजीएम से वार्ता के बाद 20 जून तक रोजगार पर समायोजित करने के आश्वासन पर मजदूरों ने धरना समाप्त किया। वीओ शुक्रवार सुबह एनटीपीसी सिंगरौली मे संविदा पर बागवानी मे कार्यरत सैकडों महिला पुरुष मजदूर रोजगार पर समायोजित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये इस दौरान मजदूरों ने एनटीपीसी प्रबंधन होश मे आओ, हमारी मांगे पुरी करो, के जमकर नारे लगाये। सुचना पर पहुचे शक्तिनगर थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने यूनियन नेता संग सीजीएम से वार्ता कर बताया की 20 जून तक सभी को समायोजित कर दिया जायेगा।
इसके बाद मजदूरों ने धरना समाप्त किया। बीते तीन माह से मजदूरो को बीना कारण बताये कार्य से बैठा दिया गया था तब से मजदूरो को सिर्फ आश्वासन मिल रहा था जिससे नाराज मजदूरों धरने पर बैठ गये। मजदूरों के समर्थन मे सपा नेता मुकेश सिंह, चिल्काटाड ग्राम प्रधान हीरालाल भारती, खडिया प्रधान विजय गुप्ता संग क्षेत्र पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।