सफल समाचार
आकाश राय
संगमनगरी में गंगा की पारिस्थितिकी में बदलाव से संगम स्थल ही बदल गया है। अगर इन दिनों आपको संगम में डुबकी लगानी है, तो निर्धारित स्थल से करीब दो सौ मीटर दूर जाना होगा। अरसे बाद दक्षिण-पूर्व की ओर संगम शिफ्ट हो गया है। इससे गंगा पर आश्रित तीर्थ पुरोहितों,
नाविकों की जिंदगी पर तो असर पड़ा ही है, पूजा प्रसाद का कारोबार भी शिफ्ट करना पड़ा है। शिफ्टिंग रोकने और निर्धारित संगम स्थल की ओर गंगा की धारा मोड़ने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने ड्रेजिंग शुरू करा दी है,
ताकि देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
गंगा की धारा में बदलाव की वजह से संगम के शिफ्टिंग की यह घटना महीने भर के भीतर हुई है। तीन साल पहले गंगा की धारा के पश्चिम वाहिनी होने की वजह से संगम किला घाट की ओर खिसका था l