सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अधिकारी चोपन को राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश।
कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0, अधिशासी अधिकारी पिपरी, अधिशासी अधिकारी रेनुकूट, अधिशासी अधिकारी डाला को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की, बैठक में मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आर0सी0 का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये, इस दौरान उन्होनंे कहा कि लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी, उन्होंने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिकों से दायित्वबोध के साथ पेश आयें और जरूरत पड़ने पर उचित कदम भी उठायें। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान एडीशनल कमिश्नर सेवा कर से जी0एस0टी0 वसूली के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली और निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जी0एस0टी0 सेवा कर की वसूली की प्रगति में तेजी लाने हेतु टीमों का गठन कर जी0एस0टी0 चोरी पर रोक लगायी जाये, उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में 13वाॅ व 14वें वित्त द्वारा विकास सम्बन्धी कराये गये कार्यों में जी0एस0टी0 चोरी की होने के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त होती हैं, ग्राम पंचायत स्तर के कार्यों में जी0एस0टी0 चोरी पर रोक लगाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित कर टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये और जी0एस0टी0 की चोरी पर प्रतिबन्ध लगाया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग द्वारा प्रवर्तन व वसूली के प्रगति की समीक्षा की तो, आबकारी विभाग के वसूली की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने नगर पंचायतों में टैक्स वसूली के प्रगति की समीक्षा की, तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि नगर पंचायत चोपन के वसूली की प्रगति धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी चोपन को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान स्टाम्प वसूली के प्रगति की भी समीक्षा की और स्टाम्प विभाग के अधिकारी के निर्देशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के आस-पास होने वाली रजिस्ट्री का टीम का गठन कर भौतिक सत्यापन का कार्य करा लिया कि नगर क्षेत्र के आस-पास होने वाले रजिस्ट्री में किसी प्रकार से स्टाम्प की चोरी नहीं की जा रही है, अगर स्टाम्प चोरी से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त होते हैं, तो सम्बन्धित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेे, कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की बैठक में ए0आर0टी0ओ0, अधिशासी अधिकारी पिपरी, अधिशासी अधिकारी रेनुकूट, अधिशासी अधिकारी डाला अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने इन सभी अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये, भूमि विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये, किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पायें। भूमि मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित की जाये, नगर क्षेत्रों में विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही अतिक्रमण मुक्त पर ध्यान रखें। बैठक में उप जिलाधिकारी घोरावल श्री रमेश कुमार, सम्बन्धित तहसीलों के तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।