सफल समाचार अजीत सिंह
चोपन।जिला अभिकरण सोनभद्र डुडा व्दारा निर्मित चोपन नगर आवास में प्रमुख समस्या निम्नवत हैं. 1-कांशीराम आवास कि बिल्डिंग के बाहर का प्लास्टर उखड़ कर बालु निकल रहा हैं जिसको देखते हुयेें पुनः प्लास्टर कराने की जरुरत हैं-
2- कांशीराम आवास कि बिल्डिंग के का रगाई व पुताई कराया जायें-
3- कांशीराम आवास में पानी का पाईप कई जगह टुट गया हैं जिसको सही करवाया जायें-
4-कांशीराम आवास में घरों के पाईप कनेक्शन में गड़बडी सें पानी नही आता उसको सही कराया जायें-
5-कांशीराम आवास कॉलोनी का रास्ता अच्छा बनाया जायें व कलर वाला ईटा बिछवाया जाये-
6- कांशीराम आवास के खुली नालियों पर जाली रखवाया जायें-
7-कांशीराम आवास में बिजली के जर्जर पड़े तारों को सही कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निदेर्शित किया जायें-
8-कांशीराम आवास में स्थान चिन्हित करके कुड़ादान रखवाया जाये-
9-कांशीराम आवास स्थानिय आवासहीन,विधवा दिव्यांग,वृध्दा पात्रों का आवेदन लेकर कमरा आंवटन किया जायें-
महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जिलाधिकारी सोनभद्र को मामले को संज्ञान में लिए जाने के लिए भेजा पत्र