कांशीराम आवास मरम्मत व सुन्दरीकरण किये जाने के सम्बन्ध में डीएम को पत्र प्रेषित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

चोपन।जिला अभिकरण सोनभद्र डुडा व्दारा निर्मित चोपन नगर आवास में प्रमुख समस्या निम्नवत हैं. 1-कांशीराम आवास कि बिल्डिंग के बाहर का प्लास्टर उखड़ कर बालु निकल रहा हैं जिसको देखते हुयेें पुनः प्लास्टर कराने की जरुरत हैं-
2- कांशीराम आवास कि बिल्डिंग के का रगाई व पुताई कराया जायें-
3- कांशीराम आवास में पानी का पाईप कई जगह टुट गया हैं जिसको सही करवाया जायें-
4-कांशीराम आवास में घरों के पाईप कनेक्शन में गड़बडी सें पानी नही आता उसको सही कराया जायें-
5-कांशीराम आवास कॉलोनी का रास्ता अच्छा बनाया जायें व कलर वाला ईटा बिछवाया जाये-
6- कांशीराम आवास के खुली नालियों पर जाली रखवाया जायें-
7-कांशीराम आवास में बिजली के जर्जर पड़े तारों को सही कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निदेर्शित किया जायें-
8-कांशीराम आवास में स्थान चिन्हित करके कुड़ादान रखवाया जाये-
9-कांशीराम आवास स्थानिय आवासहीन,विधवा दिव्यांग,वृध्दा पात्रों का आवेदन लेकर कमरा आंवटन किया जायें-

महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जिलाधिकारी सोनभद्र को मामले को संज्ञान में लिए जाने के लिए भेजा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *