सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल पांडे के नेतृत्व में बुधवार को खरेटिया टोला में लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया गया। श्री पांडे ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की सरकार विगत कई वर्षों से अनेकानेक जनहित योजनाओं सहित विकास परक कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाया है। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया एवं कौशल विकास समेत विभिन्न स्कीमों के माध्यम से जनहित में सर्वोपरि कार्य को गति दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित एवं टेबलेट प्राप्त विद्यार्थियों से संपर्क करके सरकार के अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख किया गया। गांव में हर घर नल योजना के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है वहीं गांव गांव सड़कों का जाल बिछाकर परिवहन सेवा के लिए मार्गो को सुदृढ़ किया जा रहा है। लाभार्थियों द्वारा सरकार की जनहित योजनाओं की सराहना करते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकार को आजादी के बाद से कुशल नेतृत्व की सरकार ठहराया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में सरकार द्वारा पूरी क्षमता से कार्य करते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक राहत सामग्री एवं वैक्सीनेशन व्यवस्था दी गई जिसके कारण कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां अति महत्वपूर्ण है जिससे देश का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री पंकज गौतम, जिला सोशल मीडिया प्रमुख रोशन सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी, उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, महामंत्री समीर माली, मंत्री रिजवान अहमद, सागर महारोलिया, विजेंद्र कुमार, संतोष जयसवाल इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।